AURANGABAD: नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूनम गुप्ता की जीत सुनिश्चित , गांधी नगर के लोगों ने भी दिया भरोसा

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगबाद जिले में नगर परिषद चुनाव को लेकर गहमा गहमी शुरू है। हर तरफ चुनावी गीत बज रहे हैं वहीं सभी गली मोहल्ले प्रत्याशियों को पोस्टर व पम्पलेट से पटा पड़ा हैं। सभी प्रत्याशी भी अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में घुमघुकर कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील किया जा रहा हैं। इसी क्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व शहर के प्रमुख व्यवसायी लक्ष्मी गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है । उनके समर्थन में कोई गली मोहल्ला ही नही बल्कि पूरा शहर दिखाई पड़ रहा है। चारो तरफ उनकी चर्चा तेज है। वहीं पूनम गुप्ता ने बताई की मेरे पति व्यवसायी होते हुए भी हमेशा लोगों की भलाई की है। लोगों के दुःखसुख में शामिल होते रहे हैं। मैं भी नगर परिषद के अध्यक्ष बन समाज की सेवा करना चाहती हूं। उन्होंने आगे कहा कि अगर शहरवासी मुझपर विश्वास कर अपना वोट देकर अध्यक्ष के रूप में चुनते हैं तो वाकई मैं शहर की सूरत बदलने में कोई कसर नही छोडूंगी । चाहे वह शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बात हो या साफ सफाई की। सभी प्रकार से खुशहाल शहर बनाउंगी। वहीं सभी वार्डो के लोगों ने भी अपना वोट देकर उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया है। वहीं मुहल्ला वासियों ने कहा कि आपकी जीत सुनिश्चित है।

वहीं लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि शहर को डिजिटाइज करना व पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाना पहली प्राथमिकता होगी । इसके साथ ही शहर के बाहर रिंगरोड बनाना , अदरी नदी की नियमित सफाई , वायु व ध्वनि प्रदूषण एवं ट्रैफिक से लोगों को राहत , छात्र -छात्राओं के लिए लाइब्रेरी , वाईफाई जोन के साथ साथ ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा स्थापित करना जैसे कार्य किये जायेंगे।