FRIENDS MEDIA DESK – AURANGABAD
बैंको को लेकर बड़ी खबर है । आज शनिवार (26 मार्च 2022) से लेकर मंगलवार (29 मार्च) तक सभी बैंक बंद रहेंगे । इस अवधि में बैंकों से जुड़ा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा। बैंक के लगातार 4 दिन तक बंद होने से आमलोगों को कई प्रकार के कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । बैंक से सम्बंधित कार्य अब 30 मार्च से ही निपटाए जा सकेंगे । पैसे निकालने व जमा करना और इससे संबंधित सभी काम इस दौरान बाधित रहेंगे । हालांकि लगातार 4 दिनों तक बैंकों के बंद होने को लेकर लोगों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था, ताकि वे अपना जरूरी काम निपटा लें और बैंक बंद होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
कारण बता दें कि 26 मार्च को चौथा शनिवार है । इस वजह से बैंक नहीं खुलेंगे । इसके बाद 27 मार्च को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 28 और 29 मार्च को बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है । जिसमे सभी बैंक कर्मचारी शामिल होंगे, इस वजह से बैंक बंद रहेंगे । दो दिवसीय हड़ताल ने आमलोगों की समस्या को और बढ़ा दिया है । बैंक कर्मचारी यूनियन अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान पहले ही कर दिया था ।