भोलेनाथ की राह आसान करेगा नीलकंठ महादेव सेवा समिति, कांवरियों को मिलेगी हर सुविधा निशुल्क

सावन में भोलेनाथ के भक्तों की सेवा में औरंगाबाद की नीलकंठ महादेव सेवा समिति पूरी श्रद्धा से जुट गई है। समिति ने 11 जुलाई से 8 अगस्त तक सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा धाम, देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए बांका जिले के जोरीपार (कुमरसार नदी से 3 किमी आगे) में निशुल्क सेवा शिविर शुरू किया है।

इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने किया। संस्था के संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू ने बताया कि समिति पिछले चार वर्षों से बाबा के भक्तों की सेवा कर रही है और आज 77 डिसमिल भूमि पर निशुल्क सेवा केंद्र संचालित कर रही है। आगे चलकर इसी स्थान पर एक भव्य धर्मशाला बनाने की योजना है, ताकि बाबा धाम जाने वाले भक्तों को पूरे वर्ष सेवा मिल सके।

संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि शिविर में भव्य, सुसज्जित, प्रकाशयुक्त पंडाल में ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके अलावा:

🔹 आधुनिक मशीन द्वारा दर्द निवारण सुविधा
🔹 चिकित्सा, दवा एवं एम्बुलेंस की सुविधा
🔹 शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक डाक बम सेवा
🔹 प्रतिदिन भक्ति जागरण
🔹 शुद्ध सात्विक भोजन एवं फलाहारी कांवरियों के लिए अलग व्यवस्था
🔹 चाय, नींबू शरबत, मिनरल वाटर, गर्म पानी का कुण्ड
🔹 स्वच्छ सुलभ शौचालय की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

🔱 भोलेनाथ के जयकारों के बीच यह सेवा शिविर कांवरियों की थकान मिटाने और उनकी यात्रा को सुखद बनाने का संकल्प लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
हर हर महादेव!