AURANGABAD – लोकसभा में सांसद सुशील कुमार सिंह ने उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना का उठाया मामला

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह बुधवार को लोकसभा में उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना को लेकर आवाज उठाया। अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए संबोधन में कहा कि आपने आज मेरे संसदीय क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण विषय पर बोलने का मौका दिया है । एक अन्तर्राजीय सिंचाई परियोजना है । जिसका नाम उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना है। यह परियोजना आज से 45 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी लेकिन अभी तक अधूरी है ।इस परियोजना से दोनों राज्यों झारखंड का पलामू जिला और बिहार का औरंगाबाद एवं गया दोनों जिलों को मिलाकर 1.25 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होनी है। इस परियोजना के अधूरे काम को पूरा करने का शिलान्यास हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 जनवरी 2019 को किया था । 30 महीने इस काम को पूरा करने के लिए निर्धारित किए गए थे । काम चल रहा है लेकिन जिस गति से काम चलना चाहिए उस गति से काम नही चल रहा है । काम मे तेजी लाना चाहिए ताकि निर्धारित समय मे यह काम पूरा हो सके।मैं यह बात आपके माध्यम से सरकार तक इस बात पहुँचाना चाहता हुँ और उसका उद्देश्य यह है कि यह परियोजना मेरे संसदीय क्षेत्र का जीवन रेखा है।मेरे किसानों के जीने का आधार है ।

सांसद सुशील कुमार सिंह का सम्बोधन

यह परियोजना तीनों जिले जो पूरी तरह से नक्सल क्षेत्र हैं ,उग्रवाद से प्रभावित हैं । प्रधानमंत्री ने इन तीनों जिलों को झारखंड का पलामू और बिहार का औरंगाबाद एवं गया ,इनको पिछड़े होने के कारण एस्पिरेशनल जिला की सूची में रखा है। हर तरह से हमें हक है और अधिकार है यह परियोजना को पूरा कराने का जिससे किसानो को खेत में उत्तर कोयल नहर का पानी पहुँच सके । ताकि वहाँ की अर्थव्यवस्था वहाँ के किसानों का जो जीवन जीने आधार है ।इस परियोजना के माध्यम से वहाँ पर बेरोजगारी भी दूर होगी । नक्सल की समस्या भी खत्म होगी और हमारे किसान खुशहाल होंगे। इसीलिए और पाँच-पाँच संसदीय क्षेत्रों को यह परियोजना आक्षांवित करती है। उन्होंने पुनः अनुरोध करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार गति शक्ति योजना और पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने का काम शुरू किया है इस उत्तर कोयल सिंचाई योजना को भी कम से कम समय में पूरा किया जाए ।