AURANGABAD : सांसद ने लोकसभा में उठाया मेडिकल कॉलेज का मामला

FRIENDS MEDIA DESK

सांसद सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा को उठाया । सांसद ने संबोधन में कहा कि शिक्षा देश के विकास और प्रगति की रीढ़ है और चिकित्सा का अध्ययन ऐसे बेहतर तरीकों में एक है।हाल में ही नीति आयोग ने जिले में एक मेडिकल कॉलेज के स्थापना की सिफारिश की है।औरंगाबाद वामपंथी उग्रवाद प्रभावित और आकांक्षात्मक जिला है।NH-2 एवं NH-98 पर स्थित है।औरंगाबाद बिहार के रोहतास अरवल गया और झारखंड के पलामू चतरा जिलों से जुड़ा है।औरंगाबाद की आबादी 20 लाख से ज्यादा है और LWE क्षेत्र है । जिले में कोई सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी नहीं है।यहाँ मेडिकल कॉलेज खुलने से एक बड़ी आबादी को लाभ होगा।देश और विशेष रूप से बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है, क्योंकि प्रतिवर्ष हजारों छात्र मेडिकल की पढ़ाई हेतु दूसरे राज्यों में जाते हैं।यह मेडिकल कॉलेज बिहार और झारखंड के युवाओं के लिए उपयोगी होगा । उक्त मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त भूखण्ड के कमी के कारण मैंने अपनी खुद की 20 एकड़ जमीन मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है।केन्द्र सरकार से मेरा अनुरोध है कि केन्द्रीय बजट से कॉलेज का निर्माण कराया जाए।