रामनवमी के अवसर पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, महिलाओं ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा, जय श्री राम की नारों से गुंजा शहर

FRIENDS MEDIA AURANGABAD नवरात्र के अंतिम दिन विजया दशमी को शहर जय श्री राम की नारो से गूंज उठी । शहर के विभिन्न पूजा समितियों एवं आखाड़ा उस्तादों द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जो ऐतिहासिक रही ।शोभा यात्रा की शुरुआत सूर्य मंदिर रोड स्थित ठाकुरबाड़ी से की गई । जिसके बाद नवाडीह रोड स्थित काली मंदिर एवं ब्लॉक परिसर के श्री राम नवमी पूजा समिति से शोभाव्यस्त्र निकली जो शहर के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और जय श्री राम का उद्घोष किया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार शोभायात्रा में ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शोभा यात्रा को सुशोभित किया । पूजा समितियों ने विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकाली गई जिसमें भारतीय सेना के चीता और तेजस की प्रतिरूप प्रदर्शित की गयी। वहीं पारंपरिक हथियार तलवार, भाला एवं लाठी से लैस होकर लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था में कोई खलल न पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मुस्तैद रही। सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत पुलिस बल के साथ शोभायात्रा के मार्गों पर भ्रमण करते रहे ताकि असामाजिक तत्वों से इस शोभा यात्रा को सुरक्षित रखा जा सके।इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा शोभायात्रा के सभी मार्गों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही थी।प्रशासनिक गतिविधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।