संपादक की कलम से ✍️
एक जमाना था जब लोग अखबार के बिना सुबह के चाय व नास्ता नही किया करते थे,लेकिन वर्तमान समय मे काफी परिवर्तन हुआ और लोग डिजिटल दुनिया मे आ गए हैं। क्योंकि जिन लोगों को आज की खबर कल सुबह पढ़ने को मिलती थी, वो अब डिजिटल के माध्यम से तुरंत मिल जा रही है। अब डिजिटल युग के जमाने मे हर सुविधा लोगों को मोबाईल पर ही उपलब्ध हो जा रही है। हर खबर की सूचना एक मिनट में सोशल मीडिया व पोर्टल न्यूज़ के माध्यम से उपलब्ध हो जा रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब उच्च न्यायालय ने भी पोर्टल न्यूज़ चलाने की मान्यता भी दे रखी हैं। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए कई कंपनियों के लोगों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा तक दहशत भी दिए,लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।आज के परिवेश में सोशल मीडिया पर आमजनों की नजर टिकी हुई रहती हैं कि कब तुरंत खबर पढ़ने के लिए मिल जाये। हम सभी पोर्टल के लोग न्यूज़ को सनसनीखेज न्यूज़ बनाने से भी परहेज करते आ रहे हैं। आप सभी पाठकों से आग्रह है कि पूर्व की तरह सभी न्यूज़ पेपर को अपने मन मिआज के साथ पढ़ते रहे,लेकिन तुरंत की घटना, दुर्घटना व समाज से जुड़ी हुई समस्या को जानने के लिए न्यूज़ पोर्टल से भी जुड़े रहें।वहीं अपनी क्षेत्रों की हर समस्या से हम सभी को अवगत कराते रहें।
जय हिंद शुभकामनाएं के साथ