FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को एल.सिंह.टावर में कौशल विकास केन्द्र् के सभा भवन में राष्ट्रीय कौशल दिवस के अवसर पर कोविड-19 हेल्थ केयर बैच के सभी छात्रों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस मौके पर सांसद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने परिवार एवं अपने क्षेत्र में कोरोना मुक्त भारत, स्वास्थ्य भारत एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं और यह वह प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मोदी सरकार के पहले कभी नहीं हुआ करती थी।
यह प्रशिक्षण भी आत्मनिर्भर भारत का एक अभिन्न अंग है एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। कौशल विकास योजना संपूर्ण देश में उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही है।योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे उम्मीदवारों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम NSDC द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है। कौशल विकास योजना युवाओं को हुनर विकसित करने हेतु चलाई गई है जिससे युवा अपने पैरों पर खड़ा होने हेतु खुद की गुणवत्ता को विकसित कर सकें। इस कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक विश्वजीत सिंह,सुनील सिंह, आसमां राणा, अमिषा सिंह,रौशनी सिंह, कृष्णकांत मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।