AURANGABAD : जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मिशन जिंदगी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, डीएम हुए शामिल

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

 औरंगाबाद जिला स्वास्थ्य समिति के विशेष पहल मिशन जिंदगी के तहत रेफरल अस्पताल हसपुरा में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की उपस्थित हुए. रक्त दाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शैक्षिक रक्तदान शिविर में उपस्थित जिला पदाधिकारी द्वारा रेफरल अस्पताल हसपुरा का भी निरीक्षण किया गया. अस्पताल के भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रसव वार्ड, ओपीडी, दंत चिकित्सा इकाई, टीकाकरण कक्ष, एक्स-रे, पैथोलॉजिकल लैब, अल्ट्रासाउंड इत्यादि की स्थिति की जानकारी ली गई. भ्रमण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय एवं उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि संस्थान में इस समय सर्दी खासी, मौसमी  बुखार, दर्द इत्यादि के रोगी आ रहे हैं. बुजुर्गों दर्द, शुगर एवं बीपी जैसे शिकायतों को लेकर आ रहे हैं. 

दंत चिकित्सा ओपीडी में चिकित्सक द्वारा बताया गया कि दांत के सामान्य बीमारियों के साथ-साथ मामूली सर्जिकल उपाय किए जा रहे हैं. प्रसव वार्ड में  रोगियों की कमी देखी गई तथा आंकड़ों के आधार पर यह पाया गया कि संस्थान में प्रसव की संख्या कम है. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रसव की संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक उपाय किए जाएं. साथ ही साथ संस्थान में सिजेरियन ऑपरेशन कराने के लिए भी निर्देश दिया गया. 

एक्स-रे इकाई में कार्य संतोषजनक पाया गया. टेक्निशियन द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन लगभग दस से पंद्रह एक्सरे हो रहे हैं. पैथोलॉजिकल लैब  के निरीक्षण के समय लैब टेक्नीशियन उपस्थित नहीं थे. पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लैब टेक्नीशियन श्वेत निशा का व्यवहार काफ़ी मनमाना है अपनी मर्जी से आती -जाती  हैं तथा उनके द्वारा कोई काम भी नहीं किया जाता है. जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लैब टेक्नीशियन से स्पष्टीकरण पूछने तथा सुधार नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया. अल्ट्रासाउंड के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण चल रहा है प्रशिक्षण के उपरांत कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा. 

स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बीएमएस आईसीएल पटना द्वारा अस्पताल के  नये भवन का निर्माण कराया गया है. इससे संबंधित  कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं जैसे ईटीपी का कार्य. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि बीएमएसआईसीएल से कार्य कराने हेतु पत्र तैयार कर प्रस्तुत करेंगे.इस क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य संस्थान को सुदृढ़ कराने का कार्य योजना बनाकर किया जाए. इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ रवि प्रकाश, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सूरज कुमार चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहे.