FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
मुख्य सचिव, बिहार सरकार पटना के प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद जिले के विभिन्न पंचायतों में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा प्रखंडवार / पंचायतवार पदाधिकारियों को प्राधिकृत करते हुए योजना का निरीक्षण कराया जा रहा है। दिनांक- 11.05.2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जॉच के क्रम में प्रखंड मदनपुर के मदनपुर पंचायत में अमित कुमार, वरीय उपसमहर्ता द्वारा जॉच की गई जॉच के कम वार्ड-12 के लाभुक सदाम हुसैन, नरगिस खातुन एवं मो० नाजिम द्वारा जॉच पदाधिकारी को बताया गया कि आवास के राशि अन्तरण में वार्ड सदस्य विक्रम सिहं द्वारा उनसे पैसा लिया गया है। इसी तरह वार्ड-13 के लाभुक रूबी देवी द्वारा बताया गया कि वार्ड सदस्य रामस्वरूप द्वारा आवास के लाभ देने के एवज में 6000 रूपया लिया गया है।
प्रखंड रफीगंज के कोटवारा पंचायत में प्रियवत रंजन, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर द्वारा जॉच की गई। जॉच कम में लाभुक लखी देवी, पति- संतोष रजक के द्वारा बताया गया कि प्रथम किस्त प्राप्त होने उपरान्त निर्माण कार्य कर दिया गया है लेकिन वर्तमान वार्ड सदस्य द्वारा दस हजार रूपया लिया गया है और राशि की मॉग की जा रही है। लाभुक संदीप पासवान के द्वारा बताया गया कि वार्ड सदस्य – 1 के पूर्व वार्ड सदस्य शक्ति पासवान और वर्तमान वार्ड सदस्य हरिओम तथा उनके एजेन्ट जितेन्द्र पासवान के द्वारा पन्द्रह हजार रूपये की राशि मॉग की जा रही है एवं उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर तथा रफीगंज को उक्त वार्ड सदस्या को दो दिनों के अन्दर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद द्वारा निदेश दिया गया है।