औरंगाबाद।
शहर के गेट स्कूल मैदान में बीते एक सप्ताह से चल रहे औरंगाबाद गोल्ड टूर्नामेंट का रविवार को रोमांचक मुकाबले के साथ भव्य समापन हुआ। 4 जनवरी से शुरू हुए इस फुटबॉल महाकुंभ का फाइनल मुकाबला बंगाल और छत्तीसगढ़ की टीमों के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों को अंत तक रोमांच से बांधे रखा।
फाइनल मैच की शुरुआत में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2–0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन खेल के अंतिम चरण में जब महज 15 मिनट का समय शेष था, तब बंगाल की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो गोल दागकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया और मैच टाई हो गया।
इसके बाद मुकाबला टाई ब्रेकर में पहुंचा, जहां बंगाल की टीम ने बेहतरीन संयम और कौशल का प्रदर्शन करते हुए 5–3 से जीत दर्ज कर ली और टूर्नामेंट की विजेता बनी।
मैच के दौरान शानदार कमेंट्री कर रहे वसीम अख्तर ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक फकरुद्दीन साहब को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग और सभी वॉलंटियरों की मेहनत से ही यह आयोजन ऐतिहासिक बन पाया। उन्होंने विजेता बंगाल टीम को बधाई दी और उपविजेता छत्तीसगढ़ टीम को अगली बार और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर औरंगाबाद के पूर्व विधायक आनंद शंकर सिंह, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, खुर्शीद अहमद सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
टूर्नामेंट के समापन के साथ ही खेलप्रेमियों में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला, वहीं आयोजकों ने भविष्य में और बड़े खेल आयोजनों के संकेत भी दिए।

