FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत पौथू थाना के मंझौली गांव में रविवार को बारात आई थी जिसमें भोजन करने के बाद लगभग चालीस लोग बीमार हो गए. ऐसी परिस्थिति में तत्काल सभी बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में भर्ती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रफीगंज के मुताबिक रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चालीस लोगों को भर्ती कराया गया था. चार लोगों को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए रेफर किया गया था. जबकि शेष लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में आवश्यक चिकित्सा दी गई. हालत में सुधार होने के उपरांत सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
रेफ़र लोगों के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत हालत में सुधार के बाद तीन लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि शेष एक व्यक्ति की हालत में सुधार है और वह फ़िलहाल अस्पताल में ही हैं। शाम तक उन्हें भी घर भेज दिया जायगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मदनपुर थाना के केवला गांव निवासी अवधेश पासवान के पुत्र शिवनाथ पासवान की शादी थी. बारात रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी कपिल पासवान के घर गई थी.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इलाज में अस्पताल के सभी डॉक्टर नर्स सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की तथा बताया कि घटनाक्रम को लेकर किसी प्रकार की समस्या अभी नहीं है, अब कोई चिंता का विषय नहीं है.