भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक माण्डल के विश्लेषण के अनुसार 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच औरंगाबाद में मौसम पुनः सक्रिय होने की संभावना है हल्के बारिश होने की संभावना है। साथ ही आसमान में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहेंगे । कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस, कृषि मौसम वैज्ञानिक, डॉ अनूप चौबे,ने बताया कि किसान भाइयों को सुझाव दिया जाता है कि जिनकी फसल तैयार हो गई है वो कटाई, मंडाई करके अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें । मौसम खराब होने की स्थिति में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाए । साथ ही स्वयं भी सुरक्षित स्थानों पर अपने को भी सुरक्षित रखें । मौसम खराब होने पर फसलो में किसी प्रकार का दवाओं का छिड़काव न करें ।
वहीं हवा की गति तेज रहने से आम के पेड़ों में आए हुए मंजर एवम तिकोडा गिरने की संभावनाएं बनी रहती है । औरंगाबाद के किसान भाइयों को मौसम एवम खेती की जानकारी हेतु 9795866605 नम्बर पर अपना नाम, ग्राम, पंचायत एवं प्रखण्ड लिख के व्हाट्सएप करें जिससे आपके प्रखण्ड स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा