FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में नगर निकाय के चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार तेज के कर दी गयी है। वही गाजे बाजे के साथ नामांकन का भी दौर जारी है। गौरतलब है कि नगर परिषद के चेयरमैन उप चेयरमैन के साथ ही वार्ड पार्षद उमीदवार भी इस चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने में जुटे है। किसी प्रकार मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मनाने में लगे हैं। मतदाता भी सभी प्रत्याशियों को अपना वोट उन्हें देने के लिए आश्वस्त कर रहे हैं । हालांकि इस चुनाव में कौन बाजी मारेगा , कमान किसके हाथ होगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है।
इसी क्रम में शनिवार को शहर के वार्ड नम्बर 16 निवासी शमशेर आलम उर्फ जुट ने भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके समर्थक उनके जीत की अग्रिम बधाई देते रहे। नामंकन के बाद शमशेर आलम उर्फ जुट ने बताया कि वह अपने वार्ड समेत अन्य लोगों के कहने पर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता विश्वास के साथ मुझे मौका देकर जीत दिलाती है तो मैं उसपर हमेशा खड़ा उतरूंगा । शहर में स्थित सभी वार्डो में पेयजल की समुचित व्यवस्था करना मेरा पहला प्राथमिकता होगा। ताकि इस बार गर्मी में पानी की किल्लत लोगो को दुबारा नही झेलना पड़े। इसके अलावा शहर में स्कूल , लाइब्रेरी , पब्लिक जिम , सड़क , लाइट के अलावा वह सबकुछ जो आम लोगों की जरूरतें हैं उन्हें पूरा करूंगा । इस नामांकन के क्रम में सैंकड़ों महिला व पुरूष समर्थक के रूप में मौजूद रहे।