AURANGABAD : जिले को मिले 9 नए एंबुलेंस , डीएम ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

 औरंगाबाद जिले में एंबुलेंस की समस्या के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना, बिहार, पटना द्वारा नौ एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं. प्राप्त एंबुलेंस में से पांच बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं चार एडवांस लाइफ सपोर्ट टाइप के वाहन हैं. राज्य स्तर से प्राप्त नये वाहनों को सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों को विदा किया गया. 

डीपीएम डॉ कुमार मनोज द्वारा द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से प्राप्त वाहनों में से एडवांस लाइफ सपोर्ट लगे पांच वाहनों को सदर अस्पताल, ओबरा, रफीगंज, गोह एवं अनुमंडलीय अस्पताल, दाउदनगर को भेजा गया है. बेसिक लाइफ सपोर्ट वाहनों को कुटुंबा,  हसपुरा, नबीनगर एवं मदनपुर ब्लॉक को भेजा गया. 

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, जिला  संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला एपिडरमॉलिसिस उपेंद्र कुमार चौबे, टीम लीडर डीआरयू उर्वशी प्रजापति शहीद स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.