AURANGABAD : वज्रपात/ठनका से बचाव हेतु जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को डीएम ने दिखाई हरीझंडी

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा वज्रपात/ठनका से बचाव हेतु लोगो को जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद वज्रपात के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है।

इसकी घातकता से बचने के लिए जिले में जन जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे है, ताकि इसे कम किया जा सके।साथ ही लोगो से यह अपील की कि मौसम खराब हो तो घर से बाहर न निकले। समूह में न रहे और लोगो को दूरी बनाने के लिए कहें। यदि आप खुली जगह /खेत में है तो अपने शरीर को उकडू कर एडियो को सटा कर कान बंद कर बैठ जाए। उक्त अवसर पर आपदा प्रभारी डा फतेह फैयाज, मनीष कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं आपदा सलाहकार मणिकांत व अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।