कोरोना एक बार फिर औरंगाबाद जिले में दस्तक दे चुकी है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले में शनिवार संग्रहित किए गए कुल 1016 कोविड 19 सैंपल में से कुल 02 व्यक्ति की कोविड 19 रिपोर्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से पॉजिटिव आई है। जिले में कोविड -19 के एक्टिव केसेस की संख्या 02 है। जिसमे जिले के बड़े जनप्रतिनिधि सासंद सुशील कुमार सिंह पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए अपने फेसबुक के माध्यम से अपने सम्पर्क में लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। बता दें कि दो साल कोरोना की मार झेलने के बाद यह वायरस खत्म होने जैसी दिख रही थी । इसे लेकर लोग भी सावधानी बरतने यानी कि मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करना भूल चुके थे । हालांकि सरकार की ओर से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत हमेशा दी जा रही थी। इस पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद शहर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। जरूरत है सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालन करने की । अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर कोरोना की बड़ी मार झेलनी पड़ सकती है। इधर लोगों में यह चर्चा है कि उक्त जनप्रतिनिधि हाल ही में जिले के कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे और कई लोग इनके सम्पर्क में आये थे ।