ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं जिनमें 20 या 20 से अधिक मजदूर कार्यरत हों उनकी उपस्थिति 01 अप्रैल 2022 से मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एनएमएमएस ऐप के माध्यम से लिया जाना है। इसके लिए समय-समय पर निर्देश एवं आवश्यक प्रशिक्षण VC के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को उपलब्ध कराया जा चुका है। गौरतलब हो कि यह उपस्थिति प्रतिदिन पूर्वाहन 11:00 बजे तक नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप(NMMS App) के माध्यम से दर्ज करते हुए कार्यस्थल पर मजदूरों की प्रथम तस्वीर पूर्वाहन 11:00 बजे तक एवं द्वितीय तस्वीर अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे के बीच लेते हुए NAREGA Soft एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय निर्देशानुसार इस दिशा में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मूल प्रभार वाले पंचायतों में संबंधित सभी पंचायत रोजगार सेवक का एवं अतिरिक्त प्रभार वाले पंचायतों में बीएफटी का मोबाइल नरेगा सॉफ्ट पर रजिस्टर कर देंगे एवं उनके मोबाइल में एनएमएमएस एप डाउनलोड कर देंगे।साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 31.03.22 तक सभी के मोबाइल में सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाय एवं दिनांक 01.04.22 से सभी पंचायतों में एन एम एम एस से ही मजदूरों की हाजिरी सुनिश्चित की जाए।आयुक्त मनरेगा, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा बताया गया है कि योजना स्थल पर तस्वीर लेते समय निम्न बिंदुओं का ध्यान रखा जाना है।
- तस्वीर लेते समय सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
- कार्यस्थल पर मजदूरों का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे।
- कार्यस्थल पर कार्य कर रहे सभी मजदूर दोनों तस्वीर में उपस्थित हो।
- प्रतिदिन दूसरी तस्वीर एन एम एम एस एप पर अपराहन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक लिया जाए एवं अपलोड किया जाए। साथ ही अनिवार्य रूप से नरेगा सॉफ्ट पर भी उसी दिन अपलोड किया जाए।
- कार्यस्थल के प्रभारी कर्मी यह सुनिश्चित करें कि दूसरी तस्वीर नरेगा सॉफ्ट पर भी अपलोड किया गया है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो प्रभारी कर्मी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।