AURANGABAD: बैंक से फर्जी तरीके से लाखों का गबन करने वाला युवक धराया

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में फर्जी तरीके से खाता खोलवा कर बैंक से फर्जी निकासी करने वाला एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सोमवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले मे सलैया थाना क्षेत्र के चौथईया गांव निवासी आनन्द शर्मा के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 1. शशि शेखर, शाखा प्रबंधक 2. अमीत, स्टाफ तत्कालिन कार्यपालक दोनों एक्सीस बैंक शाखा औरंगाबाद 3. शुशांत 4. मानस दोनों कार्यालय के प्रभारी के विरुद्ध एवं अनरू कर्मचारी सभी पटना एक्सीस मिचुअल फंड तथा युनियन बैंक बिहटा के शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ वादी के एक्सीस बैंक शाखा, औरंगाबाद से खाता सं0-914010009467591 से 23,36,039/- (तेईस लाख छत्तीस हजार उन्चालिस रूपया) का गबन फर्जी खाता राम बाबू चौधरी के नाम से खोलकर षड़यंत्र एवं जालसाजी के तहत कुटरचना पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर पर बिना मिलान किये बगैर जाँच पड़ताल के सारी राशि को गबन कर लेने के आरोप में नगर थाना काण्ड सं0-157/2021, दिनांक-22. 04.21, धारा 419/420/467/468/471/34 भा0द0वि0 दर्ज कराया गया था।

कांड दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व तकनिकी शाखा का एक टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया तो ज्ञात हुआ कि मिचुअल फंड एवं बैक के बीच ग्राहको को फंड गारंटी के कार्य करने वाली संस्था के० फिनटेक (कारवी) में कार्यरत बबन मिश्रा पिता शिवदेव मिश्रा ग्राम-रोड़ नं0-14ए, राजीवनगर, थाना-राजीवनगर, जिला-पटना, जो आर०बी० डैक्मुटेसन के कार्य करते थे। इनके द्वारा रामबाबु चौधरी के नाम से जाली खाता खुलवाकर उक्त पर अपना फोटो लगाकर कुल 23,36,039/- (तेईस लाख छत्तीस हजार उन्चालिस रूपया) का अवैध तरीका से निकासी कर लिया गया है। पटना स्थिति इनके घर पर छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में 2,56,500/- (दो लाख छपन हजार पाँच सौ) रूपया ,डेल कम्पनी का एक लेपटप ,चार मोबाईल एवं 07 पासबुक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि कांड का अनुसंधान जारी है। इसमें शामिल अन्य दोषियो की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।

You May Have Missed