AURANGABAD: बच्चा चोरी कर भाग रहे एक बुजुर्ग को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में सोमवार को बंदेया थाना क्षेत्र के साव विगहा गांव से बच्चा चुराकर भाग रहे एक बच्चा चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये बच्चा चोर की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मन्नपुर गांव निवासी स्व. सलामत खां के पुत्र आशुक खां के रूप में की गई है। बताया जाता है कि साव बिगहा निवासी गुड्डू यादव का पांच वर्षीय पुत्र जीतू कुमार घर से बाहर खेल रहा था।

इसी दौरान बच्चा चोर उसे चुरा कर भागने लगा। इसकी भनक आसपास के लोगों को लगी तो बात हवा में आग की तरह फैल गई। परिजन और ग्रामीण बच्चें को खोजने दौड़ पड़े। परिजनों ने डिहुरी नहर के पास बच्चें को सकुशल बरामद करते हुए बच्चा चोर को धर दबोचा। इस दौरान ग्रामीणों ने बच्चा चोर की पिटाई भी कर दी। बाद में ग्रामीणों ने बच्चा चोर को बंदेया थाना की पुलिस को सपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि इस मामले में बच्चा के चाचा गोलु यादव के बयान पर केस दर्ज करते हुए बच्चा चोर को जेल भेज दिया गया है।