औरंगाबाद, बिहार | संवाददाता
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने फूफा-भतीजी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। आरोपी अपनी ही नाबालिग भतीजी को मेले में घुमाने के बहाने घर से लेकर निकला और फिर वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने काफी देर तक जब लड़की की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब जाकर नाबालिग के पिता ने बारुण थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में पिता ने स्पष्ट रूप से फूफा पर बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बारुण थाना प्रभारी ने प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़कर बच्ची को सकुशल बरामद किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इस घटना से स्थानीय इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब घर के भीतर के रिश्ते भी भरोसेमंद नहीं रहे? एक ओर जहां समाज में रिश्तों की गरिमा की बातें होती हैं, वहीं ऐसे मामले उन पर गहरे सवाल खड़े कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।