FRIENDS MEDIA: BIHAR DEDK
औरंगाबाद: जिले में 12 घंटे के अंतराल में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना औरंगाबाद-पटना पथ 139 ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारा मोड़ के समीप की है। मृत शिक्षिका की पहचान रोहतास जिला के नासरीगंज थाना अंतर्गत मेदनीपुर गांव निवासी राजू प्रसाद की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह कारा में किराये की मकान में रहती थी। बारूण प्रखंड के कल्याणपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका की पद पर कार्यरत थी, और सुबह स्कूल जाने के क्रम में यह घटना घटी। हालांकि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोंगो ने कारा पेट्रोप पंप समीप सड़क को जाम कर दिया है और जमकर के खिलाफ नारेबाजी और आगजनी किया। सड़क जाम होने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। आक्रोशित लोगों का कहना है कि हमेशा अवैध तरीके से बालू खनन कर इस रास्ते से ट्रैक्टर से ले जाया जाता है। पुलिस से पकड़ाने की डर से चालक बेलगाम रफ्तार में वाहन चलाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना घटती है लेकिन पुलिस इनपर रोक नहीं लगा पा रही है। फिलहाल परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी घटना शुक्रवार की देर रात की है। जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद – डाल्टेनगंज एनएच -139 के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के तृप्ति होटल के समीप की है। मृतक 36 वर्षीय कुणाल सिंह देव थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव निवासी बताया जाता है। हालांकि घटना के बाद कुटुम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। जहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक झारखंड के हरिगंज के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के घर गया था। जहां से वह देर रात को अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह एनएच -139 पर उस जगह पहुंचा कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वह सड़क पर गिर गया।घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुम्बा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इन घटनाओं के बाद परिजनों में मातम का माहौल हो व्याप्त है।