FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD
औरंगाबाद । जिले के सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव के लिए मांग किया । मांग करते हुए सांसद ने अपने संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आपके माध्यम से सद्न और भारत सरकार के रेल मंत्री का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद बिहार के कुछ स्टेशनों पर महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव और एक नई गाड़ी नई दिल्ली और मुम्बई के लिए चलाने की मांग करना चाहता हुँ ।हमारे संसदीय क्षेत्र का जिला मुख्यालय का सबसे नजदीक और प्रमुख स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड है। इसके अलावे रफीगंज , जाखिम,गुरारू गया और नबीनगर रोड स्टेशनों एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर दिल्ली से सियालदह के बीच चलने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव के साथ-साथ इस स्टेशन पर और भी गाड़ियां हैं जिनका ठहराव करने की मांग करता हुँ।
अनुग्रह नारायण रोड – ट्रेन न०-12988-87,12938-37,12354-53,12815-16,13167-68,18639-40,12389-90,22805-06,15021-22, रफीगंज -12321-22, 12307-08 , जाखिम – 13349-50, 12397-98,13151-52,13009-10, फेसर स्टेशन – 13010-09,13152-51, गुरारू स्टेशन – 13350-49,है। नबीनगर रोड स्टेशन पर सासाराम राँची फास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करता हुँ।साथ ही सबसे देर से दिल्ली पहुँचने के लिए एक गाड़ी है जिसका नाम हमसफर एक्सप्रेस है इसकी संख्या 12349-50 है जो गोड्डा से नई दिल्ली के लिए चलती है इन गाड़ियों के ठहराव के साथ-साथ धनबाद से गया अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन होते हुए नई दिल्ली और मुम्बई के लिए एक-एक नई गाड़ी चाहे वह वन्दे भारत,या दुरन्तो के रूप में हो या किसी भी सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की माँग मैं आपके माध्यम से करता हुँ।