AURANGABAD : इंटर विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई महान कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के राजकीय इंटर विद्यालय के प्रांगण में संत शिरोमणि,भक्ति काल के महान कवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पखवारा समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य दिल मोहम्मद अंसारी ने किया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक,कवि व साहित्यकार डॉक्टर हेरम्ब कुमार मिश्र ने किया।सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तुलसीदास जी की भव्य प्रतिमा एवं तैल चित्र पर आगत अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद मिश्र,स्वागताध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व प्राचार्य शिवनाथ राम,नागेंद्र प्रसाद ओझा,सत्येंद्र सिंह,राम भजन सिंह, ललन सिंह,रामदेव राम, जिला हिंदी साहित्य के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी एवं अन्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात तुलसीदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

इंटर प्रभाग की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के बाद मुखिया प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से तुलसीदास जयंती आयोजन का प्रस्ताव रखा और इसमें यथासंभव अपने सहयोग की बात कही। मंगलाचरण के उपरांत विषय प्रवेश वरीय शिक्षक डॉ राकेश रंजन ने कराया।

संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि तुलसी साहित्य वर्तमान समय में प्रासंगिक एवं सभी वर्ग के लिए विशेष फलदायी है।समाज के सभी तबकों में तुलसी साहित्य ने उपस्थिति दर्ज किया है।रिश्ते नाते का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां तुलसी साहित्य की अनुगूँज नहीं पहुंच रही हो। आधुनिक परिदृश्य में तुलसीदास के जीवन एवं इनका रचित सभी काव्य मानव मन को बदलने वाला है, सामाजिक परिवर्तन लाने वाला है,राष्ट्र की दशा और दिशा को बदलने वाला है।विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद, पूर्व प्राचार्य सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामभजन सिंह,बालिका उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र सिंह,पूर्व शिक्षक नागेन्द्र प्रसाद ओझा एवं शिवनाथ राम ने भी दर्शकों को सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी उपमा कुमारी,विश्वजीत कुमार,डॉ भोला कुमार,डॉ मनोज कुमार मिश्र, सुरेन्द्र कुमार,रविन्द्र कुमार,अमीरुद्दीन अंसारी,संध्या कुमारी,श्यामसुंदर कुमार,उमेश कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार,उषा कुमारी,प्रभा कुमारी,अरविंद कुमार,प्रियंका पाण्डेय इस्मत परवीन,रीना राय आदि की भी सराहनीय भूमिका रही। वहीं शिक्षक अभिमन्यु पाठक एवं श्वेता सिंह ने भजन के द्वारा कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया तो वहीं छात्र श्रवण कुमार ने मनमोहक बांसुरी वादन प्रस्तुत किया ।