AURANGABAD – पढ़ाई के दौरान स्कूल में किशोर छात्र की अचानक हुई मौत , आखिर कैसे ? जानिए पूरी खबर

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद । पढ़ाई के दौरान स्कूल में अचानक एक किशोर छात्र की मौत हो गयी । छात्र की मौत के बाद स्कूल में गमी का माहौल हो गया । घटना ओरा गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार की दोपहर में घटित हुई। मृतक छात्र की गांव के ही संतोष प्रजापति के 13 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है। मामले की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि दोपहर लंच के बाद क्लास में शिक्षक के द्वारा छात्रों को पढ़ाया जा रहा था तभी कुंदन अचानक गिर पड़ा , जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । इधर सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं ओरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि कुंदन प्रतिदिन की तरह आज भी विद्यालय पढ़ने आया था। लंच करने के बाद वह कक्षा में पढ़ाई कर रहा था तभी पढ़ते-पढ़ते अचानक बेंच से लुढ़क गया। आनन फानन में इसकी सूचना परिजनों को देते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मगर चिकित्सकों ने उसके नब्ज को टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों से यह मालूम हुआ कि दो तीन दिन से इसकी तबियत खराब थी और बुखार लग रहा था। लेकिन आज तबियत में सुधार आने के बाद स्कूल आया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी पता चल पाएगा । इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही गांव के साथ साथ स्कूल परिवार भी मर्माहत है।