AURANGABAD : हर शनिवार को विशेष वाहन जांच व सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा अभियान – डीएम

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को ज़िला समाहरणालय के सभा कक्ष में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आम जनों की सुरक्षा हेतु सड़क पर संकेत चिन्ह/साइनेज लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कार्यपालक अभियंता एनएच 98 को दिया गया। साथ ही पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त इस वर्ष घटित घटना स्थल पर सड़क की मरम्मती कराने एवं साइनेज लगाने पर विशेष ध्यान देने की बात जिला पदाधिकारी द्वारा की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में हर शनिवार को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच किया जा रहा है। जिसे नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राज्य मार्ग औरंगाबाद एवं कनीय अभियंता एनएच 98 औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि वे हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से बेतरतीब वाहनों की पार्किंग को रोके एवं आवश्यकतानुसार मरम्मती की व्यवस्था करें। साथ ही हाईवे पर एक्सीडेंट प्रॉन स्थानों पर रंबल स्ट्रिप्स का निर्माण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता, आरडब्ल्यूडी को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा डीएसपी मुख्यालय को उपलब्ध आवंटन से आवश्यकतानुसार ट्रॉली का क्रय कर ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर लगाकर वाहनों की गति को धीमी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मद्य निषेध के अंतर्गत राजसात वाहनों के मूल्यांकन में मोटरयान निरीक्षक की मदद करने हेतु सभी Iथानाध्यक्षों को निर्देशित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को सरकारी एवं निजी स्कूलों में एम वी आई, ई एस आई एवं परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से बच्चों के बीच रोड सेफ्टी से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सप्ताह में 2 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि सड़कों पर जाम की समस्या से निजात पाया जा सके। बैठक में उपस्थित निजी स्कूलों के संचालकों को परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यालय वाहन विनियम से अवगत कराया गया एवं सरकार द्वारा जारी मानकों के अनुरूप वाहन की उपलब्धता एवं परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आईडीटीआर, औरंगाबाद के संचालक द्वारा बताया गया कि आईडीटीआर में ₹4100 फीस में 21 दिनों का ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने सभी निजी स्कूलों के संचालकों से स्कूल वाहनों के ड्राइवरों को प्रशिक्षण हेतु आईडीटीआर में भेजने का अनुरोध किया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त औरंगाबाद, अभ्येंद्र मोहन सिंह, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीएसपी मुख्यालय नभ वैभव, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, मोटर यान निरीक्षक, निजी स्कूलों के संचालक/निदेशक, संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।