FRIENDS MEDIA, BIHAR DESK
मंगलवार को समाहरणालय में स्थित योजना भवन के सभागार में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों समेत सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक बैठक (crime meeting) की । सर्वप्रथम एसपी ने बारी बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । वहीं उनके द्वारा विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के निष्पादन को लेकर भी समीक्षा की गई । समीक्षा के बाद एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की जिले में हो रहे अपराध पर नियंत्रण करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है । उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में हमेशा गस्ती करने के साथ साथ असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है ताकि चोरी , छिनतई , छेड़छाड़ , मारपीट जैसे मामलों को नियंत्रित किया जा सके । वैसे अपराधी जिनके विरुद्ध थानो में मामला दर्ज है और फरार चल रहे हैं उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें । कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करें ।
अवैध बालू खनन व शराब के विरूद्ध हमेशा सजग रहें-एसपी
समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित थानाध्यक्षों को यह निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों में अवैध शराब व अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगाएं । किसी भी तरह के अवैध ढुलाई बर्दास्त नही की जाएगी । फिर अगर ऐसी सूचना मिलती है तो उसके जिम्मेवार वहां के थाना प्रभारी होंगे । वहीं उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि थानो में शिकायत लेकर आने वाले आगन्तुकों से विनम्रता से पेश आएं उनकी पूरी समस्याओं को सुने और उसके निष्पादन हेतु त्वरित आवश्यक कदम उठाएं ।