पटना बिहार । पटना और आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे के प्रकोप जारी है। जिससे सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्कूली बच्चों को हो रही है। वहीं मौषम विभाग के द्वारा आगे ठंड बढ़ने की आशंका जताई गई है। ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
FRIENDS MEDIA BIHAR DESK
जिला अधिकारी की ओर से जारी इस आदेश के मुताबिक पटना जिले के प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 8वीं तक शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच जारी रहेंगी।