FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में रमेश चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा का पटना सर्किल के नेटवर्क जीएम वन मनोज कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम शाखा पहुंचते ही भारतीय स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर डीजीएम जोरा सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक रवि भूषण दयाल के साथ कई आला ऑफिसर मौजूद रहे। जीएम मनोज कुमार गुप्ता ने बारी-बारी से काउंटर क्रमांक संख्या 1 से लेकर 9 तक सभी कर्मियों का हाल जाना और कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेइसका हमेशा ख्याल रखें। ग्राहकों के साथ हमेशा विनम्रता से पेश आए। वही अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लिए ज्योति रंजन गुप्ता सम्मानित किया गया।
गुरुवार को क्षेत्रीय प्रबंधक रविभूषण दयाल के साथ मुख्य प्रबंधक नवनीत कुमार, सतीश कुमार, औरंगाबाद भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा का भ्रमण कर सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी। जिसकी जिम्मेवारी रोकड़ अधिकारी अमरेंद्र कुमार, एवं अशोक कुमार ने खुद संभाल रखी थी। जिसके बाद महज 24 घंटे में यह कार्य को पूरा कर दिखाया। औचक निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से संतुष्ट दिखे जीएम मनोज कुमार गुप्ता एवं सभी कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक रवि भूषण दयाल, डीजीएम जोरा सिंह, मुख्य प्रबंधक नवनीत कुमार, सतीश कुमार भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार, सेवा प्रबंधक दीपक कुमार, रोकड़ अधिकारी अमरेंद्र कुमार, बाजार शाखा से अरुण कुमार, आर एस सी सी से कृष्णा कांत केसरी उपस्थित रहे।