AURANGABAD: रमेश प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा रमेश प्रसाद की धूमधाम से मनाई गई 103वीं जयंती

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

रमेश प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के औरंगाबाद द्वारा रविवार को स्वतंत्रता सेनानी पुर्व सांसद एवं वरीय अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह की 103 वीं जयंती कन्हैयालाल जैन की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम रमेश चौक अवस्थित रमेश बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा रमेश बाबू प्रसिद्ध वकील, समाज सेवी व राष्ट्रप्रेमी थे। बारूण क्षेत्र को सर्वप्रथम राजनीतिक नक्शा पर लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है । आजादी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। 1960 में संसद में औरंगाबाद लोकसभा के प्रतिनिधित्व किये थे। जन्म 3 जुलाई 1920 मे हुआ था उनका प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई थी ।1945 में विधि परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के नाम रोशन किया था। जनसेवा भावना से लायंस क्लब की स्थापना की थी। जिले के कई शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक अध्यक्ष और सचिव रहे थे। रमेश चौक औरंगाबाद के हृदय स्थल के नाम से मशहूर है ।

इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा एक समारोह आयोजित कर युपीएससी परीक्षा में सफलता पाने वाले सलैया मदनपुर औरंगाबाद के अंकित सिन्हा को बुके और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया और सुखद भविष्य की कामना किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, जिला विधिक संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह।सीतयोग चैयरमेन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ बाबू, रेडक्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, जिला विधिक संघ महासचिव नागेंद्र सिंह, चुलबुल सिंह, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोष, मंजूरी सिंह, गुप्ता सिंह, महावीर जैन, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही, अरविंद सिंह, अरुण कुमार , गुप्ता सिंह, शिवनारायण सिंह, मिथलेश कुमार, कृष्णा सिंह,पवन कुमार, अशोक सिंह,जय किशोर सिंह, नरेंद्र सिंह,शशीभुषण सिंह, रामानुग्रह सिंह, रामानुज पांडे, अंकित सिन्हा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।