AURANGABAD : ईंट भट्ठे पर नाईट गार्ड हत्या की गुत्थी सुलझी , गोली मारने वाला बाबा गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA DESK

रफीगंज प्रखंड अंतर्गत लबरी गांव में 14 मार्च को ईंट भट्ठे पर कार्यरत नाईट गार्ड कामेश्वर यादव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है । मंगलवार को प्रेसवार्ता कर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद केराप गांव निवासी नेशाद अहमद के लिखित आवेदन पर इनके ग्राम- लबरी, स्थित राजा ईट भट्ठा के नाईट गार्ड हसनपुर गांव निवासी कामेश्वर यादव की हत्या अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा सिर
में गोली मार देने के आरोप में रफीगंज थाना काण्ड सं0-99/22 दर्ज किया गया था ।

वादी द्वारा अपने आवेदन में बताया गया कि लबरी गांव निवासी बाबा पूंजी उर्फ पुजारी उर्फ दयानंद यादव द्वारा गार्ड से भट्ठा मालिक का मो० नम्बर लेवी हेतु घटना से तीन दिन पुर्व माँगा गया था। मो० नम्बर नही देने पर घटना कारित करने का संदेह व्यक्त किया गया था। उक्त घटना के सफल उदभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्तचर के सहयोग से दिनांक- 25.04.22 को काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए काण्ड के मुख्य अभियुक्त बाबा पूंजी उर्फ पुजारी उर्फ दयानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्त पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व सिपाही पुरुस्कृत किये जायेंगे।