मद्यनिषेध की बड़ी कार्रवाई — छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप, ड्रोन उतरे मैदान में; विदेशी-देशी शराब के साथ कई गिरफ्तार

मद्यनिषेध नीति को सख्ती से लागू करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम औरंगाबाद में इन दिनों ऐसा अभियान चला रही है कि शराब माफियाओं की रातों की नींद उड़ गई है। दिनांक 01 दिसम्बर 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जहाँ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर जमकर गाज गिराई।

इस एक दिन की कार्रवाई में ही 06 लोगों को शराब बेचने के आरोप में, जबकि 13 लोगों को शराब पीते पकड़ा गया। टीम ने कुल 524.03 लीटर अवैध देशी शराब, 15.75 लीटर विदेशी शराब, 132 लीटर अवैध बीयर, और चौंकाने वाला 8000 किलो जावा महुआ जब्त किया।
इतना ही नहीं—कार्रवाई के दौरान 1 मोटरसाइकिल और 1 कार को भी कब्ज़े में ले लिया गया।

दाउदनगर: विदेशी शराब + बीयर के साथ गिरफ्तारी

दाउदनगर थाना क्षेत्र के करमा गाँव के पास 1 व्यक्ति को 15.75 लीटर विदेशी शराब और 132 लीटर अवैध बीयर के साथ धर दबोचा गया। साथ ही 5 लोग शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।

ड्रोन भी हुआ मिसन ‘अभियान मद्यनिषेध’ में शामिल

बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के मंझीआवा एवं महुआवा में पुलिस ने तकनीक का खुलकर इस्तेमाल किया। ड्रोन की मदद से छिपे हुए ठिकानों को चिह्नित किया गया, जहाँ भारी मात्रा में चुलाई शराब और जावा महुआ बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कई ग़ैरक़ानूनी शराब भट्ठियों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया।

कुटुम्बा: देशी शराब और वाहन के साथ गिरफ्तारी

कुटुम्बा थाना अंतर्गत एरका चेकपोस्ट के पास से 3 व्यक्तियों को 102.30 लीटर देशी शराब और एक कार के साथ पकड़ा गया। वहीं, पिछुलिया चेकपोस्ट के पास से 2 लोगों को चुलाई शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।