AURANGABAD : बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी, जांच के दौरान लाखों की शराब बरामद

औरंगाबाद । बिहार में भले ही पूर्ण रूप से शराब बंदी की ढोल पीटी जा रही है, परंतु लाख चौकसी के बावजूद भी न पीने वालों में कमी आई है और न ही शराब का कारोबार करने वालों में। हर दिन कारोबारी व पियक्कड़ पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।

दिनांक 01 अगस्त 2024 को NTPC खैरा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान एक चार चक्का वाहन से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि वाहन से निम्नलिखित शराब जब्त की गई:

1. ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की 180 ML का 965 पीस पाउच, कुल 173.70 लीटर अंग्रेजी शराब

2. ब्लेंडर्स प्राइड 750 ML की 16 बोतल, कुल 12 लीटर अंग्रेजी शराब

कुल मिलाकर, 185.70 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कार जप्त की गई है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम की सराहना की है और जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।