इस बार हरहर महादेव की गूंज से गूंजेगा डगर , 13 जुलाई से जिलेबिया में नीलकंठ महादेव सेवा समिति की ओर से शिविर की होगी शुरुआत

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK


कोरोना महामारी के कारण 2 सालों तक सावन माह में सुना रहने वाला कांवरिया पथ इस बार हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजता दिखाई देगा। सावन में 105 किलोमीटर की इस कांवर यात्रा में शिवभक्तों का रैला सुल्तानगंज गंगा घाट से जल लेकर देवघर स्थित बाबाधाम में अर्पित करने के लिए रवाना हो जाएगा। आगामी 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों को यात्रा के दौरान दी जाने वाली सारी सुविधाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। वहीं औरंगाबाद जिले की नीलकंठ महादेव सेवा समिति भी कांवरियों को 1 माह तक निशुल्क सेवा प्रदान करने के लिए दिन-रात तैयारी में लगी हुई है। समिति के लखन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस बार 13 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक नीलकंठ महादेव सेवा समिति का कांवरियों के लिए निशुल्क शिविर बांका जिले के मधुकरपुर जिलेबिया में लगाया जा रहा है। समिति दूसरी बार यहां निशुल्क शिविर लगा रही है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार की तैयारी काफी बेहतरीन है जिसका लाभ कांवरिया पथ से गुजरने वाले लाखों शिव भक्तों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें हजारों कांवरियों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पैदल चलने के कारण उनके पैरों में होने वाले दर्द के निवारण के लिए आधुनिक मशीन, डॉक्टर, नर्स, दवा के अलावा इमरजेंसी में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जयराम केशरी, राजेश चौधरी व जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांवरिया पथ में जिलेबिया एक ऐसी जगह है जहां कांवरियों की सेवा के लिए आसपास में कोई भी निशुल्क शिविर नहीं लगा रहता है। ऐसे में नीलकंठ महादेव सेवा समिति कांवरियों की जरूरत के अनुसार ही जिलेबिया में शिविर लगाती है और आगे भी लगाते रहेगी। समिति के लप्पू गुप्ता ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बाहर के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे कांवरियों में भोलेनाथ के प्रति उत्साह जगेगा और उनकी थकान भी मिटेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में शौचालय, बिजली, शुद्ध पानी, चाय, नींबू शरबत की समुचित व्यवस्था रहेगी। साथ ही फलहारी श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कांवरिया पथ में रात्रि के समय गुजरने वाले डाक बम की स्पेशल सेवा की जाएगी। इसके लिए समिति के सभी सदस्य पूरी तरह से तत्पर रहेंगे। अनुज गुप्ता, मधुप गुप्ता, डॉ प्रदीप, पवन कुमार व संजय गुप्ता ने बताया कि समिति का उद्देश्य है कि जिलेबिया में एक स्थायी धर्मशाला का निर्माण हो जाए जिसके माध्यम से कांवरियों की पूरे साल सेवा की जा सके। क्योंकि कांवरिया पथ में सावन माह के अलावा सालों भर शिवभक्त का टोला सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर के लिए जाता रहता है।