डीएम ने कबाड़ से कलाकृति बनाने वाले औरंगाबाद के शिल्पकार से की मुलाकात , कार्यो को जमकर सराहा

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कबाड़ से कलाकृति बनाने वाले औरंगाबाद के शिल्पकार शशिकांत ओझा से मुलाकात की एवं उनके द्वारा बनाए गए कलाकृतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होंने उनके कार्यों को जमकर सराहा। शिल्पकार शशिकांत ओझा ने बताया की उनके द्वारा पूरे स्टेनलेस स्टील से ईगल का नया स्कल्पचर बनाया गया है। जो पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है। यह कलाकृति पूरी तरह से हैंड मेड है। जो पूरे बिहार में अपने आप में एक यूनिक कलाकृति है।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के ये प्रतिभावान शिल्पकार फ्रेश एवं जंक मेटल पार्ट्स से अपनी कलाकृतियों की रचना करते हैं। बताया कि हाल ही में उनके द्वारा ऑटोमोबाइल पार्ट्स का उपयोग कर एक टाइगर का स्कल्पचर भी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा दानी बीघा पार्क में स्टेनलेस स्टील का हॉर्स, पटना इको पार्क में वॉल फिगर, पटना चिड़ियाघर में स्टेनलेस स्टील का बटरफ्लाई, सुधा डेयरी के हेड ऑफिस में मिल्क कैन से बना स्कल्पचर एवं बॉल बेयरिंग की गाय इत्यादि की रचना भी की गई है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बिहार से बाहर जमशेद पुर में भी कई स्कल्पचर बनाए गए हैं।