FRIENDS MEDIA DESK
बुधवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर सभी वार्ड पार्षदों के साथ नगर परिषद औरंगाबाद में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी वार्ड पार्षद से रामनवमी पर्व के दौरान जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाए रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया जिला प्रशासन द्वारा निर्गत होने वाले संयुक्त आदेश में वार्ड पार्षदों की भी टैगिंग की जाएगी जिससे जिले में सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी वार्ड पार्षदों की भी अहम भूमिका हो।
बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।