FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में ईद-उल-जुहा बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द भरे वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा विधि व्यवस्था संधारण करने के निमित्त विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा भी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण किया गया।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा ईद-उल-जुहा के अवसर पर औरंगाबाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की बधाई देते हुए विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गई। गौरतलब हो की जिले के ईदगाह एवं सभी मस्जिदों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई। लोगों के द्वारा एक दूसरे को गले से गले मिलकर मुबारकबाद एवं शुभकामना दिया गया। जिला में किसी प्रकार के अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली है। सभी प्रखंडों एवं थाना से भी बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।