FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद – मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 16, 17, 18, 19 & 20 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 43, 43, & 42 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29.5, 29, 28 & 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
19 जून 2023 से औरंगाबाद में मानसून प्रवेश करने की संभावना है । तभी तापमान में कमी आएगी । किसान भाइयों को मध्यम अवधि (135 से 140) दिनमे पकने वाली धान के प्रजातियों का बिचड़ा लगाने हेतु खेत की तैयारी प्रारम्भ करना चाहिए । मध्यम अवधि की प्रजातियां जैसे- सीता, कनक, राजेन्द्र श्वेता, बीपीटी 5204 (सम्भा मंसूरी), सबौर अर्द्धजल, एमटीयू 1001 आदि का बिछड़ा लगाने का सही समय 10 जून से 25 जून होता है ।
खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाए।