AURANGABAD : बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच-19 जाम और आगजनी

औरंगाबाद बिहार

जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा मोड़ एनएच-19 पर रविवार सुबह करीब 9 बजे नवीनगर से धनबाद जा रही एक बस के कंडक्टर मंजय कुमार सिंह की कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। मृतक मंजय सिंह मदनपुर थाना क्षेत्र के सढईल गांव निवासी थे। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया।

हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-19 को लगभग चार घंटे तक जाम रखा। घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।बस चालक संजय दुबे ने बताया कि कुशहा मोड़ पर पहले से तीन-चार युवक खड़े थे। उन्होंने बस रुकवाई और कंडक्टर मंजय सिंह से बहस करने लगे। देखते ही देखते युवकों ने मंजय को बस से नीचे खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। बाद में उसे एनएच किनारे रखे एक पत्थर पर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी युवक, जो कुशहा गांव के ही रहने वाले थे, मौके से फरार हो गए।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

मदनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-19 पर जाम लगा दिया और आगजनी की। लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।

सूचना पाकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार, अंचलाधिकारी अकबर हुसैन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर उचित कार्रवाई और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

मृतक के परिवार में शोक

मृतक की पत्नी गीता देवी घटना के बाद से बेसुध हैं। उनके तीन पुत्रियां पल्लवी, डॉली, शालवी और एक पुत्र नितेश कुमार हैं।

पुलिस का बयान

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि कुशहा गांव के युवकों ने कंडक्टर की हत्या की है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले की हर बिन्दु पर जांच की जा रही है और कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

You May Have Missed