CRIME / मोबाईल देखने को लेकर हुए विवाद में भाई का हत्यारा भाई गिरफ्तार , पुलिस ने चंद समय मे दिखाई बहादुरी

FRIENDS MEDIA, BIHAR DESK

दिनांक 10 मई 2022 को औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के चेल्हा , केवल्हा टोले में हुए विवाद में हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है । वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कांड का उद्द्भेदन करने के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त गांव में दो भाइयों के आपसी रंजिश को लेकर विवाद उतपन्न हो गया था । जिसके बाद एक भाई के द्वारा दूसरे भाई पर मिट्टी काटने वाले गैंते से वार कर दिया गया जिसके बाद जख्मी भाई रंजय भुइयां की मौत हो गयी । घटना के बाद मृतक की पत्नी पियरिया देवी के फर्दबयान के आधार पर उसके पति रंजय भुईया की हत्या कर देने के आरोप में मंगर भुईया पे० स्व० देवन भुईया, सा० चेल्हा, केवल्हा टोला, डोरवा टिकर, थाना ढिबरा, जिला औरंगाबाद के विरूद्ध ढिबरा थाना काण्ड संख्या 23/22, दिनांक 10.05.2022, धारा-302 भा०द०वि० के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया। वादिनी द्वारा बताया गया था की उसके पति की हत्या मोबाइल देखने की मांग को लेकर की गई है । वह अपने भाई का मोबाईल देख रहा था तभी गाली गलौज करते हुये वादिनी के भैसुर द्वारा लोहे के बने गैंता से सिर पर मार कर उनकी हत्या कर दी गई। उक्त घटना का सफल उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारीयों एवं पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुये एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं गुप्तचर के सहयोग से घटित घटना के पश्चात् त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त काण्ड के मुख्य आरोपी मंगर भुईया पे० स्व० देवन भुईया, सा० चेल्हा, केवल्हा टोला, डोरवा टिकर, थाना ढिबरा, जिला औरंगाबाद को घटना में प्रयुक्त लोहे का गैंता के साथ 12 घण्टे के अन्दर उद्भेदन एवं गिरफ्तार करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।