
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आज सुबह से ही औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया तेजी से जारी है। सुबह शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। मतदाताओं में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत और अधिक बढ़ सकता है।
विधानसभा वार सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत:
• गोह (AC-219) — 15.69%
• ओबरा (AC-220) — 13.99%
• नबीनगर (AC-221) — 16.05%
• कुटुंबा (AC-222) — 15.49%
• औरंगाबाद (AC-223) — 14.12%
• रफीगंज (AC-224) — 17.20%
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक जिले में 15.43% मतदान दर्ज किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहजनक तरीके से जारी है।
गांव से लेकर शहर तक दिखा मतदान का जोश
कई मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाता पहुंचने लगे थे। महिलाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है—कई स्थानों पर महिलाओं की कतारें पुरुषों से ज्यादा लंबी दिखाई दीं। युवाओं में भी पहली बार वोट डालने को लेकर खास उत्साह है। कई बुजुर्ग मतदाता सहारे के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र के प्रति मजबूत संदेश दिया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।
• हर बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती
• संवेदनशील व अति-संवेदनशील बूथों पर पैरा मिलिट्री की मौजूदगी
• माइक्रो ऑब्जर्वरों द्वारा लगातार निगरानी
• CCTV कैमरा और वेबकास्टिंग के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग
प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन, हेल्प डेस्क, व्हीलचेयर व पीने के पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।
बूथों पर आकर्षक सजावट
जिले के कई मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ, महिला बूथ और युवा बूथ के रूप में विकसित किया गया है। कहीं रंगोली, कहीं स्वागत द्वार, तो कहीं सेल्फी प्वाइंट बनाकर वोटरों को आकर्षित किया गया है।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से शांति, संयम और उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है।
साथ ही कहा है कि “आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है। समय निकालकर जरूर वोट दें।”








