औरंगाबाद में बड़ा अभियान: अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, पूरे शहर में हड़कंप!

सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही बिहार में शुरू हुई ‘बुलडोजर नीति’ का असर अब बिहार में साफ दिख रहा है। इसीक्रम में गुरुवार की सुबह से ही औरंगाबाद शहर में बुलडोजर गर्जना के साथ उतरा, और देखते ही देखते कई फुटपाथों पर बनी दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। अचानक हुए इस सख़्त एक्शन से फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच गई।

रमेश चौक से धर्मशाला मोड़ तक ताबड़तोड़ कार्रवाई

सुबह से ही नगर परिषद की टीम, नगर थाना पुलिस बल के साथ रमेश चौक, धर्मशाला मोड़ और महाराजगंज रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटी रही। कई दुकानों को पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन बार-बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए बुलडोजर चलाया।

“शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना हमारी जिम्मेदारी”— नगर परिषद अधिकारी

अधिकारी ने बताया:

विभाग ने कई बार नोटिस देकर समझाने की कोशिश की थी

अतिक्रमण हटाने से सड़क जाम, एग्जाम के दिनों में आवाजाही की दिक्कतों से लोगों को राहत मिलेगी

शहर की खूबसूरती और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी

आगे भी अभियान जारी रहेगा

बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी

फुटपाथी दुकानदारों में रोष, आजीविका पर संकट

बुलडोजर अभियान से जहां प्रशासन सख्त तेवर में नजर आया, वहीं फुटपाथी दुकानदारों में तीखी नाराजगी है। अचानक दुकानें तोड़े जाने से कई दुकानदार सड़क पर आ गए हैं और वे इसे अपनी रोजीरोटी पर सीधा हमला बता रहे हैं।

निचोड़

गृहमंत्री बने सम्राट चौधरी की नई बुलडोजर नीति का असर अब शहर की गलियों तक पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज हो सकता है, जिससे शहर में कानून- व्यवस्था और अतिक्रमण के बीच टकराव और भी गहरा सकता है।