AURANGABAD रफीगंज में दिनदहाड़े बैंक लूट! हथियारबंद अपराधियों ने 2.8 लाख और लैपटॉप लेकर फरार

औरंगाबाद/रफीगंज :
सुबह का सुकून कुछ ही पलों में सनसनी में बदल गया जब रफीगंज के पचार बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के CSP केंद्र पर चार हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधियों ने CSP संचालक राजू कुमार रंजन से उनके बैग में रखे 2 लाख 80 हजार रुपए और एक लैपटॉप लूट लिए।

घटना के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे, जब राजू कुमार अपने केंद्र पर पहुंचे, तब दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी अचानक पहुंचे। उन्होंने पिस्तौल सटा कर डराने के बाद सारा पैसा और लैपटॉप ले उड़े। लूट के बाद अपराधी कासमा की ओर तेजी से फरार हो गए।

पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुटी


घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, एस.आई. एस.पी. गुप्ता, ए.एस.आई. रामा अवधेश सिंह, बबनजीत कुमार और सिपाही सतीश कुमार सहित टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी गई है, और पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

रफीगंज के लोगों के लिए यह घटना चिंता का सबब बन गई है। दिनदहाड़े हुई इस हथियारबंद लूट ने बाजार में सनसनी फैला दी है और पुलिस इस मामले में जल्द ही कार्रवाई का दावा कर रही है।