राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित जिले के सभी 05 नगर निकायों का चुनाव कल दिनांक 18 दिसंबर 2022 को औरंगाबाद जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा चुका है, जिसकी मतगणना कल दिनांक 20 दिसंबर 2022 को निर्धारित की गई है। यह मतगणना किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय, औरंगाबाद में सभी पांच नगर निकायों लिए आयोजित की गई है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के दौरान मतगणना के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन(OCR) तकनीक का जिला में इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक में ईवीएम में कैमरे के माध्यम से स्कैन कर डाटा कलेक्ट कर क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर कर मतगणना का परिणाम घोषित किया जायेगा। कल सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एआरओ टेबल पर भी परिणाम का कैलकुलेशन मैनुअल तरीके से किया जायेगा।
इसी क्रम में आज समाहरणालय सभागार में मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों यथा माइक्रो प्रेक्षक, सुपरवाइजर, एवं सहायक का सभी प्रेक्षक की उपस्थिति में एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन कर मतगणना टेबल अलॉट किया गया। मतगणना हेतु कुल 26 टेबल पर ओसीआर की व्यवस्था की गई है। हर टेबल पर कुल 03 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी जिनके द्वारा कल मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा।
इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, प्रेक्षक सुबोध कुमार, अन्य सभी प्रेक्षक, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, डीआईओ प्रशांत कुमार, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात आज संध्या में किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं मतगणना कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कक्ष एवं ओसीआर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विजयंत, डीसीएलआर संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, पीजीआरओ सदर, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी एवं प्रियव्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार एवं आलोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।