AURANGABAD : हर घर तिरंगा मुहिम के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

FRIENDS MEDIA- BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति शहर वासियों को जागरूक करने हेतु सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार तिवारी, जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सौरभ जोरवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर सहित अन्य सारे न्यायिक पदाधिकारीगण तथा विधि संघ के अध्यक्ष श्री रसिक बिहारी सिंह उपस्थित रहें। तिरंगा यात्रा को सर्वप्रथम जिला न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारीगण तथा विधि संघ के अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

तिरंगा यात्रा रवानगी के बाद स्वयं जिला न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा में भी अपनी सहभागिता निभाई गयी तथा व्यवहार न्यायालय से रमेश चौक होते हुए शहर के प्रमुख मार्ग से चल तक चलकर महाराणा प्रताप चौक से होकर पुनः व्यवहार न्यायालय आकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले विभिन्न स्कूलो के छात्र, छात्राओं तथा एन0सी0सी के कैडटों का उत्साहवर्धन किया गया। तिरंगा यात्रा प्रारम्भ होने के पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में जिला न्यायाधीश ने कहा कि यह सिर्फ आज का यात्रा नहीं है बल्कि आजादी के अमृत महोत्व के तहत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का एक हिस्सा है।

दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए जन जागृति लाने के उद्देष्य से भव्य तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाऐं, स्कुली छात्र एवं छात्राऐं, एन0सी0सी0, स्काउट एवं गाईड की सहभागिता रही जिसमें कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार, तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उदय कुमार सिंह, प्राधिकार के रिटेनर अभिनन्दन कुमार, पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, निजामुद्दीन औलिया, सतीश कुमार स्नेही, कृष्ण प्रताप सिंह, सरोज कुमार, सुजीत कुमार सिंह इत्यादि की इस भव्य आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा रैली के साथ चलते हुए इसे सफल बनाया गया।