AURANGABAD : महज सवा कठ्ठे जमीन के लिए एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या ,छुट्टी मे जवान आया था अपने घर

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में छुट्टी में आए एक सीआरपीएफ जवान की महज सवा कट्ठा जमीन के लिए गोली मारकर हत्या कर दी गयी । घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव का है । मृतक जवान 40 वर्षीय राजू कुमार उर्फ विजय सिंह जमुआंवा गांव का रहने वाला है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह छुट्टी में आया हुआ था। शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और उसे गोली मार दिया गया और घटनास्थल पल ही उनकी मौत हो गई । गोली मारने का आरोपी अमित कुमार मृतक का भतीजा बताया जाता है । बताया जाता है कि काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था । इससे पहले भी कई बार उक्त जमीन के लिए विवाद हुआ था । उसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है ।

बताया जाता है पहले जवान की लाठी डंडे से पिटाई की गई जिसके बाद सीआरपीएफ जवान को उसी के भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना की सूचना मिलते ही मनोज कुमार गुप्ता एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि जमीनी विवाद में हत्या की गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है और उसके पास एक दो नाली बंदूक व कारतूस भी बरामद किया गया है ।