पटना/बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा में राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द पूरा कराएं, ताकि आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी सुविधाएं समय पर चालू हो सकें।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने SDRF मुख्यालय में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण केंद्र, स्वीमिंग पुल, बैरक, चिकित्सकों व जवानों के आवास तथा खेलकूद की सुविधाओं का जायजा लिया। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने SDRF मुख्यालय के मॉडल के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नए भवनों पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए, ताकि ऊर्जा की बचत हो और सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग किया जा सके।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड फोरलेन सड़क परियोजना का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना पटना-बक्सर फोरलेन का अहम हिस्सा है, जिसकी लंबाई 25.081 किमी है और यह दानापुर रेलवे स्टेशन से कोईलवर ब्रिज तक संपर्कता प्रदान करेगी। करीब 1969 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का कार्य निर्धारित समय से तेज गति से चल रहा है, जिसका पहला पड़ाव 2 माह पूर्व ही पूरा कर लिया गया है। अब तक परियोजना की 30.07% प्रगति दर्ज की गई है। इसमें 4 बड़े, 10 छोटे पुल, 37 पुलिया और 1 अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिससे पटना और बिहटा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सशक्त होगी, यातायात सुगम होगा तथा ईंधन और समय की भी बचत होगी।
निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय के. कुमार, SDRF के कमांडेंट राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।