औरंगाबाद । पुलिस ने जी.टी. रोड अन्तर्गत सक्रिय अन्तराज्यीय चोर गिरोह का न सिर्फ परदाफास किया है बल्कि उस गिरोह के दो सदस्यों का भी धर दबोच लिया है। जानकारी देते एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मदनपुर थाना अन्तर्गत जी.टी.रोड से सटे HIP पेट्रोल पम्प के पास से हुये 27 एयर कडिनशनर चोरी कांड का सफल उदभेदन एवं 14 एयर कॉंडिनशनर बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान चोर गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देने का तरिका के बारे में बताया गया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा जी.टी. रोड में ट्रक से रेकी कर रोड के किनारे लगे ट्रको से सटा कर अपने ट्रक को खड़ा कर ट्रक से तेल चोरी करना एवं ट्रक पर लदे चलंत सामान को चोरी कर लोकल एजेंट के माध्यम से समानों को औने-पौने दाम में बिक्री करना हैं।
पूरा मामला यह है कि दिनांक-31.05.24 को ट्रक रजिoनं0 -BR2F-5387 के चालक रंजीत कुमार पिता-रामेश्वर सिंह,पता-बिजहरा मठ, बिजाहरा, जिला- गया ने गया स्थित गोडाउन से सासाराम स्टोर पहुँचाने के लिये ट्रक पर कुल -100 एयर
कडिशनर लेकर चला था। उपरोक्त ट्रक से मदनपुर थाना अन्तर्गत जी.टी.रोड से सटे HP पेट्रोल पम्प के पास से कुल 27 एयर कॉंडिनशर चोरी कर लिया गया था। जिस संदर्भ में आदित्य विजय लिमिटेड कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज के टंकित आवेदन के आधार पर प्राoअभि० 1.ट्रक चालक रंजीत कुमार 2.ट्रक कंपनी के मालिक मिथलेश कुमार वर्मा
एवं मालिक संजीत कुमार के विरूद्ध धारा-379 भा०दणवि० के अन्तर्गत मदनपुर थाना काड संख्या-218/24,दिनांक-01.0624 प्रतिवेदित कर कांड का अनसंधान प्रारंभ किया गया।
उपरोक्त घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक, महोदया के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा वैज्ञानिक पडद्धति, गुप्तचरों के सहयोग, टावर डम्प इत्यादि तकनिकी सहायता
के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुये उपरोक्त घटना को अंजाम देने में शामिल दो शातिर चोर को घटना प्रयुक्त किये गये ट्रक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत अपराधकर्मी मो0 शाहिद ने अपने
स्वीकारोक्ति बयान में अपने साथी शहजाद, राशीद, आसीफ, मुर्सलीन के साथ मिलकर इस घटना को कारित करने की बात को स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर चोरी किये गये एयर कंडीनशर में से 12 एयर कंडीनशर
रोहतास जिला अन्तर्गत गोडारी थाना के ग्राम जमुआ से तथा 02 एयर कंडीशनर को गया जिला अन्तर्गत बेहरा थाना के ग्राम-निरपुर से बरामद किया गया। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।