AURANGABAD : अर्धनिर्मित घर से मां-बेटी का मिला शव , हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक अर्धनिर्मित घर से मां-बेटी की शव मिली है। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव की है। इधर घटना के बारे बताया जा रहा है की मां-बेटी घर से झगड़ा कर निकली थी और जहर खाकर अपनी जान दे दी । हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या ? इस गुत्थी को पुलिस सुलझाने में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक मां -बेटी की पहचान गया जिले के धनिया बागीचा गांव निवासी सत्येंद्र राम की 50 वर्षीय पत्नी ममता देवी और गया जिले के खरखुरहा गांव निवासी सचिन कुमार की 34 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है ।

जब सुबह गांव के कुछ लोग टहलते हुए अर्धनिर्मित घर की तरफ गए तब लोगो ने देखा कि दो महिलाओं के शव पड़ा है। यह बात आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद देखते ही देखते सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई । वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे रफीगंज थानाध्यक्ष राम एकबाल ने बताया की दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा ।