AURANGABAD : दिन दहाड़े बाइक सवार उच्चकों ने वृद्ध से छिने दो लाख तेरह हजार रुपये

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले में पूरे दिन चहल-पहल रहने वाला महाराजगंज रोड में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार उच्चकों ने एक वृद्ध से झपट्टा मारकर दो लाख तरह हजार रुपये छिन कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी ऐनुल होदा जो बोकारो थर्मल पावर से सेवानिवृत्त कर्मी है। वह अपने बेटे के साथ पैसे की निकासी करने बैंक ऑफ इंडिया गए थे । जहां से उन्होंने दो लाख रुपये की निकासी की और उसे थैले में रख लिया। पहले से थैले में तेरह हजार रुपये थे । पैसे निकालने के बाद उसे रिश्तेदार से मिलने जाना था । इसलिए वह जल्दी-जल्दी में बैंक से बाहर निकला। तभी सड़क पार करने के क्रम में बाइक पर सवार दो उच्चके वहां पहुंचे और पैसों से भरे थैला छीन कर फरार हो गए । उसके बाद वृद्ध ने शोर मचाने लगा । तभी आसपास के लोग एकत्रित हो गए और काफी भीड़ लग गई ।

सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण व सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी मौके पर पहुंच वृद्ध से पूछताछ कर पूरी घटना से अवगत हुए । वहीं अधिकारियों ने बैंक में जाकर बैंक कर्मियों से पूछताछ की तथा वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । इस मामले में वृद्ध ने नगर थाना में आवेदन दिया है । आवेदन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करने में जुट गयी है । वृद्ध ने बताया कि दोनों युवक पहले से रेकी कर रहे थे । वे पीछे-पीछे बैंक के अंदर तक आए थे, लेकिन उसे देख कर लगा कर वह भी बैंक में किसी काम से आया होगा । पैसा छिनने के बाद वृद् को एहसास हुआ कि दोनों ही मेरे पीछे ही लगे थे ।